Best Bikes Under 1 lakh in India 2024

Best Bikes Under 1 lakh : दोस्तो, अगर आप भी इस 2024 के नए साल में एक काम कीमत वाली दोपहिया बाइक की तलाश में हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको तीन ऐसे कम मत वाले अंडर 1लैक ऐसी शानदार बाइक लेके आए हैं तो, इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े।

Best Bikes under 1 lakh in India 2024

दोस्तो 1 लाख से कम की बाइक लिस्ट में 1 नंबर पर है। हीरो पैशन एक्सटेक हे बाइक आपका काम कीमत में और शानदार माइलेज मिल रही तो चलिए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन डिटेल में।

1.Hero Passion Xtec

 

Hero Passion Xtec
Hero Passion Xtec

Hero Passion Xtec Price 

दोस्तो एबी इस बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक के दो वेरियंट में देखने को मिलेंगे इस बाइक के स्टार्टिंग वेरियंट में ये बाइक आपकी 80,689 और इसके टॉप वेरियंट बाइक किमंत 84, 468 रुपये तक मिल रहे हैं।

Hero Passion Xtec Engine

बाइक में आपको 110cc बीएस-6 का इंजन दिया गया है, क्या इंजन परफॉरमेंस के लिए है, इसमें 7500 आरपीएम पर 9बीएचपी का पावर आउटपुट मिल रहा है और साथ में 5000 आरपीएम पर 9.79 एनएम पर टार्क जेनरेट करना है जो कि इस बाइक के लिए है। काफी अच्छा परफॉरमेंस मिलता है।

Engine 113.2CC
Fuel Capacity 10 liter
Mileage 56 kmpl
Transmission 4 Speed Manual
Kerb Weight 117 kg
Seat Height 799mm
Wheel Type Alloy
  • Front Tyre
    80/100-18(Tubeless)
  • Rear Tyre
    80/100-18(Tubeless)

Variants

  1. PASSION XTEC DISC BRAKE
    ( ₹ 85,438 )
  2. PASSION XTEC DRUM BRAKE
    ( ₹ 81,038 )

2. Hero Splendor Plus Xtec

Best Bikes Under 1 lakh टॉप 3 बाइक की लिस्ट में 2 नंबर है, बाइक में आता है ये हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक

Best Bikes Under 1 lakh

Hero Splendor Plus Xtec Engine

इस बाइक में आपको 7.2 सीसी वाला सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड दमदार इंजन दिया गया है, इसमे इंजन को पावर देने के लिए 8000RPM बराबर 7.9BHP और 6000RPM बराबर 8.05NM का टॉर्क मिलता है, और साथ में इस बाइक में 4 Speed गियरबॉक्स दीया गया है.

Hero Splendor Plus Xtec Specification

Engine 97.2 CC
Mileage 60 kmpl
Transmission 4 Speed
Kerb Weight 112 kg
Fuel Tank Capacity 9.8 litres
Seat Height 785 mm
Variant Price 79,703

इस बाइक में आपको सारे एक्स्ट्रा फीचर भी दिए गए हैं, अमतौर पर 100 सीसी वाली बाइक में भी नहीं आते, साथ में इस बाइक की आपको 5 साल की वारंटी भी दी गई है। इसमें आपको कहीं सारे डिजिटल कनेक्टिविटी भी दी गई है जैसे, ब्लूटूथ, Digital Meter, Full Digital Display इनकमिंग मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन अलर्ट भी देखने को मिलेगा।

3. Bajaj Platina 110

Best Bikes Under 1 lakh टॉप 3 बाइक की लिस्ट में 3 नंबर की लिस्ट में आती है हमारी ये बजाज प्लैटिना 110 ( Bajaj  Platina 110 )बाइक

Bajaj Platina 110 , best bikes under 1 lakh

हमारे इस 3 नंबर पर आने वाले बाइक में काफी अच्छे शानदार फीचर देखने को मिलेंगे, ये बाइक आपको ट्यूबलेस टायर के साथ मिल रही है।

Engine Type 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर (4 Stroke, Single Cylinder)
Gear Box 6 Speed
Max Power 8.6 PS @ 7000 rpm
Stroke 58.8 mm
Max Torque 9.81 Nm @ 5000 rpm
Weight 253 kg
Fuel Tank Capacity 10.5 liter
Kerb Weight 123kg
Height 1100 mm
Width 741 mm

Bajaj Platina 110 Price 

दोस्तो हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो आपकी ये बाइक एक्स शोरूम कीमत 67,424 रुपये देखने को मिलेगी और इसकी ऑन रोड कीमत 81,995 रुपये देखने को मिलेगी।

  • Ex-Showroom Price ₹67,424
  • On-Road Price in Delhi ₹81,995

TVS Raider 125

टीवीएस मोटर कंपनी की ये बाइक भी आपको खरीदने में मिल रही है। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी बाइक की भारतीय बाजार में 125 सीसी के सेगमेंट में फिर से वापसी की है। इस बाइक को स्पोर्ट बाइक के नाम से भी जाना जाता है, ये बाइक को स्पोर्ट के लिए भी इस्तमाल करते हैं जाता है, इसलिए आज के युवा कॉस्टमर के ये बाइक काफी अच्छी साबित होती है।.

tvs raider 125

इस बाइक में आपको एक शानदार टीएफटी स्क्रीन भी दी गई है और साथ में हम इसके ब्रेक की बात करते हैं तो ड्रम डिस्क ब्रेक के साथ मिलेगी जिससे आपको बाइक कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी।…

इस टीवीएस रेडर 125 की बाइक आपको काफी फीचर मिल रही है जैसे कि इंजन और स्पीड की बात करें तो 124.8 सीसी का ईयर और आयल का 3V इंजन लग गया है, जो 7,500 आरपीएम के बराबर 8.37 किलोवाट तक का पावर और 6,000 आरपीएम के पर 11.2 एनएम तक है। का टॉर्क जनरेट करता है। और इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

कंपनी का कहना है कि यह महज 5.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 99 किमी प्रति घंटा तक है। और इसमे आराम के लिए गैस चार्ज 5स्टेप एडजेस्टेबले मोनोशोक संस्पेशन भी दिया गया है। क्या टीवीएस रेडर 125 की बाइक खास बात है कि इसमें आपका हेलमेट रिमाइंडर और यूएसबी चार्जर का भी फीचर अपलोड किया गया है.

TVS Raider 125 इस बाइक की किमंत एक्सशोरूम में 77,500 लेकर 85,496 तक की है ये आपको दो वेरिएंट में मिल जाएगी

Conclusion

दोस्तो हमने आज आर्टिकल 4 ऐसी बाइक के बारे में जाना है जो आपको 1 कमी से कम कीमत देती है, मिलेगी नई 2024 में आप एक अच्छी बाइक 1 लाख के अंदर खरीदना चाहते हैं तो हमारा ये आर्टिकल काफी मदद गार साबित होगा

ऐसे ही नए बाइक और मोबाइल के लेट्स अपडेट के बारे में  पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और हमें systemgyan.com फॉलो भी करें और हमारे पोस्ट अच्छे लगें तो अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर भी जरूर करें।

FAQ

Q . 1: 100000 में सबसे अच्छी बाइक कौन सी है?

A . 1: 100000 में सबसे अच्छी बाइक मिलने वाले आपकी आला सूची में दिए गए
मॉडल ऑन-रोड मॉडल
हीरो एक्सट्रीम 125R ₹ 96,792*
टीवीएस रेडर 125 ₹ 97,054*
सुज़ुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 ₹ 96,525*

Q . 2: 1 लाख से कम कीमत वाली भारत में कौन सी बाइक नंबर 1 है?

A . 2: 1 लाख से कम कीमत में मिलने वाली भारत में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक काफी बढ़िया और दमदार बाइक है जो आपकी ये बाइक सिर्फ 79,703 में मिलेगी।

Related searches For Best Bikes under 1 lakh in India
best bikes under 1.5 lakh on-road price, best bikes under 1 lakh on-road price ,Yamaha bikes under 1 Lakh ,KTM bike Under 1 Lakh ,Sports bike Under 1 Lakh 50 thousand ,bikes under 1.2 lakh on-road ,100000 तक की बाइक ,Honda bikes under 1 Lakh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Vivo का ये शानदार Vivo Y78m स्मार्टफोन गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ Shandar battery के साथ लॉन्च हुआ 256GB स्टोरेज वाला चमचमाता OnePlus Nord 2T 5G Smartphone Dream 11 Today Match Prediction 7 Best Teams Help For Win 2 Carore Honda Hornet 2.0 ने मचाई मार्किट धूम , देखिये इसके नये फीचर कीमत और शानदार 6+ Instagram Bio For Boys 8+ Best Instagram Bio For Boys Bajaj Pulsar NS160: भारतीय युवाओं का दिल जीतने वाली गाड़ी। हीरो की ये Hero XF3R नई Bike 2024 में लॉन्च होकर मार्केट में धूम मचानी वाली है Maruti Grand Vitara इस डिस्काउंट को देख दौड़ पड़ोगे लेने कंपनी ने दिया धमाकेदार ऑफर जाने कीमत Royal Enfield Interceptor 650 के शानदार कलर ने मार्केट में मचाया कोहराम इतना जबरदस्त देख हो जाओगे फैन